Wednesday 15 July 2015

आॅल इंडिया कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन

आॅल इंडिया कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 12/07/2015 को मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक नगर ग्वालियर में होगा जिसमें देश के लगभग सभी प्रांतो के कैमिस्ट फेडरेशन के मुख्य-मुख्य पदाधिकारी व आॅल इंडिया कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री संजय मल्होत्रा व राष्ट्रीय महासचिव श्री जयदीप सरकार भारत भर से सम्मिलित होने वाले राज्य स्तर के कैमिसट फैडरेशन के अध्यक्ष ,महासचिव व प्रतिनिधियों का नेत्रित्व करेंगें ।
अधिवेशन में सिरकत करने ग्वालियर पहुंचे "मध्यप्रदेश कैमिस्ट फेडरेशन" के महासचिव श्री वीरेंद्र जैन ने बताया कि  ऑल इंडिया कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन का महा अधिवेशन ग्वालियर में कराये जाने हेतू मध्यप्रदेश फेडरेशन की इकाई
"ग्वालियर कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन " के पदाधिकारी श्री विष्णु सिंघल , श्री गोपाल गुप्ता,  श्री अजय गोयल , श्री  सुमित अग्रवाल श्री कमल जैन एवं श्री संजय जैन आदि की कर्मठता व कार्यछमता से ही ग्वालियर का हर कैमिस्ट स्वयं को आज गौरांवित महसूस कर रहा है । क्योंकि   इन्होंने ही कैमिस्टों के ज्वलंत विषयों पर ध्यानाकार्षित करा कर आॅल इंडिया बॉडी में मध्यप्रदेश में अधिवेशन हेतु पहल की और ग्वालियर को शीर्षस्थान दिलाया ।
इसमे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों व ग्वालियर शहर के कैमिस्ट भी सम्मिलित होंगें व कैमिस्टो की जटिल समस्याओ पर राष्ट्रीय नेताओं के सुझाव व मार्गदर्शन प्राप्त कर जन-जन तक उसका लाभ पहुंचा कर मरीजो व आम जनता की सहायता करेंगें।
मंथन के मुख्य बिंदु होंगे :-
* मरीजो की सेवा में कैमिस्टों का पूर्ण योगदान ।
* ड्रग एक्ट के पालन में कैमिस्ट की नैतिक जिम्मेदारी
* कैमिस्ट साथियो की कट स्ट्रिप एक्सपायरी का पूर्ण समाधान
* एक्सपायरी के निराकरण में छ: माह की बाध्यता को समाप्त कर कम्पनियों से पूरा क्लेम दिलवाने का प्रयास ।
* दवाओं की उपलब्धता की गारंटी का अधिकार ।
* Narcotics Drug , Schedule-X
Schedule-H, Schedule-H1 की फैली भ्रांतियो पर सरल मार्ग दर्शन ।
आदि प्रमुख विषयों पर चर्चा कर स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा।
Regards :
Virendra Jain
मध्यप्रदेश कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन
9893356009

No comments:

Post a Comment