Thursday 29 January 2015

मुख्यमंत्री ने जेपी अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच और उपचार व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीणा सिन्हा को भेजे अर्ध-शासकीय पत्र में प्रशंसा करते हुए कहा है कि राज्य के समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने राज्य में लगभग दो वर्ष पूर्व प्रारंभ की गयी समस्त सुविधाओं की उपलब्धता गत नवम्बर माह से स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना के रुप में सुनिश्चित की गयी है। योजनाओं के अमल का पैमाना उसके क्रियान्वयन एवं प्राप्त परिणामों पर निर्भर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रशंसा-पत्र में लिखा है कि 7 जनवरी 2015 को मध्य रात्रि में मैंने राज्य शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्थाओं से अवगत होने के लिए जयप्रकाश अस्पताल, भोपाल का भ्रमण किया तथा भर्ती मरीजों से चर्चा की। मुझे इस बात की अत्याधिक प्रसन्नता है कि मरीजों को नि:शुल्क औषधियाँ, नि:शुल्क जाँचें, पौष्टिक भोजन तथा अन्य समस्त स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्षम नेतृत्व एवं सतत पर्यवेक्षण के कारण संभव हुआ है। मैं उपरोक्त कार्य के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार कार्य करती रहेंगी। कृपया अपने समस्त सहयोगियों को भी मेरी भावनाओं से अवगत करवायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्र में समस्त अस्पताल स्टाफ को भी बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं।

आग से झुलसी मासूम ने तोड़ा दम


भोपाल। शाहपुरा इलाके में करीब एक सप्ताह पहले चूल्हे में आग में झुलसी चार साल की मासूम ने कल देर शाम दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मजदूरी करने वाला राजू फुटपाथ अपने परिवार के साथ रहता है। 20 जनवरी को चूल्हे में आग जलाते समय उसकी चार वर्षीय बेटी मोंटू आग की चपेट में आ गई थी। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। जहां कल शाम उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वीआईपी रोड पर कार पलटी, चार लोग घायल


भोपाल। वीआईपी रोड पर आज सुबह एक कार पलट गई जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। एक्सीडेंट के कारण वीआईपी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब दस बजे एक कार वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार से आ रही थी कि खानूगांव के पास वह पलट गई। उसमें सवार चार लोग घायल हो गए जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर है। कार पलटने से वीआईपी रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया था और पुुलिस ने जब क्रेन से कार उठाकर एक तरफ की तब कहीं ट्रैफिक सामान्य रूप से चालू हो सका।

थाने में फरियादी के साथ नहीं होगी बदसलूकी


भोपाल। अब थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाने वाले फरियादी के साथ पुलिस सौहार्द पूर्ण तरीके से पेश आएगी। उनके साथ किसी भी तरीके की बदसलूकी नहीं की जाएगी। इसके लिए मैदानी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जयंत मलैया की अध्यक्षता गठित मंत्रीपरिषद समिति की बैठक ने मंथन की इस सिफारिश को मंजूरी दी है। समिति के सदस्य के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, जीएडी राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य और जीएडी के प्रमुख सचिव के सुरेश सहित उप सचिव बीआर विश्वकर्मा मौजूद थे। अब आदिवासी अपने पारिवारिक कार्य या अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए पैसों की जरूरत होने पर अपनी जमीन किसी अन्य वर्ग को बेच सकेंगे। जमीन बेचने की इस प्रक्रिया को सरल बनाने राजस्व विभाग आदिवासी भूमि विक्रय अधिनियम में संशोधन करेगा। बैठक में इस सिफारिश मंजूरी की गई। इसी प्रकार शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जाने के कारण बच्चों की शिक्षा में व्यवधान को देखते हुए चुनाव और जनगणना को छोड़कर शिक्षकों की ड्यूटी यानि गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाई जाने सहित स्कूलों के भवन और मैदान शादी, समारोह या राजनीतिक कार्यक्रम के लिए नहीं दिए जाने की सिफारिश भी मान्य की गई।

पहचान तय करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्धारित किए ये 18 दस्तावेज


भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन में मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं। इसमें से कोई भी एक दस्तावेज मतदाता वोटिंग के दौरान दिखा सकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है, कि पहचान के लिए निर्धारित दस्तावेजों में- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, राशन कार्ड/नीला राशन कार्ड/पीला राशन कार्ड, बैंक/किसान/डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान-पत्र (पी.ए.एन. कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/ स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अजजा/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे भूतपूर्व सैनिक पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र, फोटोयुक्त आधार कार्ड और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची शामिल है। इनमें से कोई भी दस्तावेज जो परिवार के मुखिया के पास ही उपलब्ध होता है, परिवार के दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा। इसी प्रकार से परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम से कोई दस्तावेज अन्य सदस्यों की पहचान के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। पूर्व में प्रावधान था कि, यदि कोई मतदाता कोई भी दस्तावेज दिखाने में असफल रहता है, तो पीठासीन अधिकारी स्थानीय शासकीय विद्यालय के शिक्षक या किसी शासकीय कर्मचारी अथवा किसी प्रतिष्ठित स्थानीय निवासी से उसकी पहचान सत्यापित कराने के बाद, उसे वोट देने के लिए अधिकृत करता था। अब इस प्रावधान को निरस्त कर दिया गया है।

युवक से चोरी का मोबाइल एवं नगदी बरामद


भोपाल। शाहजहांनाबाद पुलिस ने गुरुवार सुबह एक युवक को चोरी के मोबाइल एवं 15,000 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया। युवक का नाम अम्मार हुसैन (उम्र 19) पिता जाहिद हुसैन बताया जा रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को उसके घर नूरमहल ओल्ड जागरण प्रेस अशोका कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान युवक ने एलबीएस हॉस्पिटल से एक बैग चोरी करने का जुर्म कबूल किया। इस बैग में 15,000 रुपए कैश एवं 20,000 के अन्य सामान सहित एक मोबाइल भी रखा हुआ था। बैग के मालिक ने कुछ दिन पहले ही अपना बैग एवं मोबाइल चोरी होने की एफआईआर संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफआईआर में दर्ज आईएमआई नंबर का मिलान करने के बाद मोबाइल उसके मालिक को सौंप दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए थाना शाहजहांनाबाद भेज दिया है।

3 सालों ने मिलकर जीजा को जिंदा जलाया


- तीनों आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

भोपाल।
जहांगीराबाद में एक युवक को उसके रिश्तेदारों द्वारा जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, युवक की पत्नी एवं सालों ने किसी बहाने से उसे अपने घर बुलाया था, जहां, पत्नी एवं उसने परिजनों से उसकी लड़ाई हो गई। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि, गुस्साए सालों ने मिलकर युवक को जिंदा जला दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सालों की तलाश शुरू कर दी है। जहांगीराबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐशबाग फाटक के सामने रहने वाले युवक साजिद की ससुराल हाता कल्लाशाह में है। साजिद का काफी समय से उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी अपने मायके चली गई थी। वहीं, पत्नी और उसके पिता ने बहाने से साजिद को बुलाया और घर में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। तभी, उसके तीन साले मौके पर पहुंच गए एवं पेट्रोल डालकर उस जिंदा जला दिया। लगभग 60 प्रतिशत जल चुके साजिद के परिजनों ने बताया कि साजिद की ऐशबाग फाटक के सामने पंचर की दुकान है। रोजाना की तरह साजिद गुरुवार को अपनी दुकान पर गए, तभी साजिद का साला रियाज आया और उसने किसी बहाने से साजिद को घर आने का कहा। साजिद अपना काम छोड़कर साले के साथ उनके घर चला गया। यहां पर रियाज, आयाज और फय्याज ने साजिद को कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, वहीं साजिद को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री की अमेरिका यात्रा टलने के आसार



भोपाल। अमेरिका के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अमेरिका यात्रा टलने के आसार हैं। अमेरिकी सरकार द्वारा स्नो इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद तीन दिन पहले अमेरिका पहुंचे मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा से वहां के हालात की जानकारी ली गई है। मुख्यमंत्री को 31 जनवरी को अमेरिका के लिए रवाना होना है। तय कार्यक्रम के अनुसार वे एक फरवरी को लगभग 3 हजार प्रवासी मध्यप्रदेश के लोगों को प्रदेश में निवेश करने और इनोवेटिव आइडिया देने के संबंध में संबोधित करेंगे। इस अवसर फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश वेबसाइट का लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 5 फरवरी तक अमेरिका में रहने का कार्यक्रम बनाया है। लेकिन हाल ही बर्फीले तूफान की वजह से ये कार्यक्रम निरस्त हो सकता है। हालांकि अमेरिका की एक्यू वेदर वेबसाइट के हिसाब से न्यूयार्क में 1 को हल्का बादल, 2 को घने बादल, 3 और 4 को हल्की धूप और 5 को फिर से बर्फबारी होने की संभावना है।

वर्तमान में न्यूयार्क के हालात खराब

बर्फीले तूफान के कारण सबसे ज्यादा हालत न्यूयार्क के खराब हैं, वहां पर बस, रेलवे और हवाई सेवाएं ठप कर दी गई हैं। न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, रॉड आइलैंड और न्यू हैंपशायर सहित अन्य स्थानों पर हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। पांच दिवसीय प्रस्तावित अमेरिका यात्रा में मुख्यमंत्री को न्यूयार्क और न्यूजर्सी में ही रहना है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय अमेरिका में मौजूद अपने अधिकारियों से रोजना अपडेट जानकारी ले रहे हैं।

7 दिन बाद निकली धूप, अब लुढ़केगा रात का पारा


भोपाल। हफ्ते भर के इंतजार के बाद आखिरकार राजधानी के लोगों को धूप के दीदार हो गए। पिछले कई दिनों से आसमान में छाए बादल और बारिश हो रही थी। मौसम खुलते ही शहर का न्यूनतम तापमान भी लुढ़कना शुरू हो गया है। गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब ठंड और बढ़ेगी। दो दिनों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से तापमान लुढ़केगा। हालांकि धूप निकलने के कारण दिन के तापमान में इजाफा होगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

गरज-चमक के साथ बारिश
भोपाल और पश्चिमी मप्र में भले ही मौसम साफ हो गया हो लेकिन ग्वालियर, रीवा, सीधी सहित उत्तर और उत्तर-पूर्वी इलाकों में गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है और कुछ स्थानों में पर बारिश भी हो सकती है।

पचमढ़ी से भी ठंडा भोपाल
प्रदेश में ग्वालियर और आसपास का इलाका सबसे ठंडा बना हुआ है। गुरुवार को ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं इंदौर में रात का पारा 8.6 डिग्री,खजुराहो में 12.1, जबलपुर में 14 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल पचमढ़ी से भी ठंडा रहा। पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहा जबकि भोपाल का तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मप्र में आने वाली हैं 10 हजार नौकरियां


- मेक इन मप्र का दिखने लगा असर


भोपाल।
युवा इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर है। भारत में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक चिप बनाने वाली अमरीकी कंपनी एक बड़ा निवेश करने जा रही है, जिससे 10 हजार नौकरी के रास्ते खुल रहे हैं। इसमें से तकरीब साढ़े तीन हजार नौकरीयां इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनयरों के लिए होंगी। जल्द ही मप्र सरकार और अमेरिका की एक एनालॉग सेमी कडक्टर कंपनी के बीच एमओयू साइन होने वाला है। यह अमेरिकी कंपनी मप्र में 6 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
भारत में एनालॉग सेमी कंडक्टर बनाने वाली पहली फैक्ट्री मप्र में लगाने की तैयारी चल रही है। अमेरिका के टेक्सास की इस कंपनी का नाम क्रिकेट सेमीकंडक्टर है। सरकार का दावा है कि कंपनी स्थापित होने से दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें पोलीटेक्निक स्टूडेंट्स से लेकर स्पेशलिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर शामिल हैं। यही नहीं सेमी कडक्टर बनाने वाली फैक्ट्री लगने के साथ-साथ पैकेजिंग सहित कई कंपनियां शामिल होंगी। सेमी कंडक्टर बनाने वाली भारत में यह पहली कंपनी होगी।

इन फील्ड में होगी नौकरी
मप्र सरकार के अधिकारी के मुताबिक सेमी कंडक्टर बनाने वाली फैक्ट्री के साथ इससे जुड़े कई और प्लांट भी लगते हैं। जैसे सेमी कंडक्टर की पैकेजिंग यूनिट, चिप डिजाइन करने वाली यूनिट। ऐसे में सेमी कंडक्टर बनाने वाली कंपनी के लिए ही तकरीबन 2 हजार इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर चााहिए। जो इस फील्ड में स्पेशलिस्ट हों। इसके साथ ही चिप डिजाइन करने वाली यूनिट के लिए करीब 1500 इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरों की जरूरत होगी। सेमी कंडक्टर पैकेजिंग के लिए लगने वाली यूनिट में भी आईटीआई और पोलीटेक्निक से डिप्लोमा करने वाले 1500 इंजीनियर्स की जरूरत होगी। इसके अलावा एचआर, कैमिकल इंजीनियर सहित कई नौकरियां इस प्रोजेक्ट के तहत आएंगी। सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

तेल व्यापारी से 4.35 लाख लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार


- मुख्य आरोपी अभी भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल।
रचना नगर में बुधवार को दिन-दहाड़े मिर्ची झोंककर 4.35 लाख रुपए की लूट करने वाले बदमाशों में से 3 को पुलिस ने भानपुर नाके से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार से लगातार चल रही चैकिंग के दौरान पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, सूचना के अनुसार लूटे गए रुपयों की रिकवरी फिलहाल नहीं हो पाई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को फिलहाल पुराने शहर स्थित थाने में रखा गया है। जानकारी के अनुसार लूट की प्लानिंग करने में व्यापारी मुरली मनोहर अग्रवाल का पुराना कर्मचारी भी शामिल था। जो, कि पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि, तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस उनके अन्य साथियों एवं चोरी गए माल के बारे में पूछताछ कर रही है।

क्या था मामला
रचना नगर में 28 जनवरी 2014 बुधवार सुबह 11 बजे दो मोटर साइकिल पर सवार 5 बदमाशों ने व्यापारी को लूट लिया था। ये घटना तब हुई, जब तेल व्यापारी मुरली मनोहर अग्रवाल रोजाना की तरह बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। लूट के शिकार मुरली मनोहर अग्रवाल ने बताया था कि, वह रोज की तरह अपने स्कूटर से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में रुपए जमा करने जा रहे थे। तभी, उन्होंने देखा कि, रचना नगर में नाले के पास एक बाइक आड़ी खड़ी थी। जैसे ही अग्रवाल ने गाड़ी रोकी, तो उस गाड़ी पर बैठे दो लोगों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और इनके हाथ से बैग छुड़ाकर अपने साथियों को दे दिया। उस वक्त मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बैग छुड़ाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने छतरी में से गुप्ती निकालकर लोगों को डराया और फरार हो गए।

बदमाशों को थी पूरी खबर
बदमाश जानते थे कि उद्योगपति मुरली मनोहर अग्रवाल फैक्टरी और दुकानों से हुई आय रोजाना बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जमा कराते हैं। उन्हें ये भी पता था कि अग्रवाल इसके लिए घर से कब और किस वाहन से निकलते हैं। उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए जो स्थान चुना था, वो पूरी तरह से किसी सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं आता। घटनास्थल के दाहिने तरफ एक गर्ल्स हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जबकि बायीं ओर स्थित एक मकान में भी कैमरे लगे थे। गर्ल्स हॉस्टल के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत रिकॉर्ड हो गई थी। लेकिन, तस्वीरें काफी धुंधली थीं। फुटेज को देखकर महज इतना अंदाज लग रहा था, कि किसी स्कूटर सवार से बैग लूटा गया है। भागते समय भी बदमाशों ने इसका ख्याल रखा कि वे कैमरों की जद में न आए।

वारदात को इस तरह अंजाम दिया
बदमाशों ने वारदात को इस तरीके से अंजाम दिया कि, वहां से गुजर रहे लोगों को यह एक सड़क हादसा ही लगा। बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले स्कूटर सवार उद्योगपति को टक्कर मारकर गिरा दिया था। विरोध करने पर उन्होंने उद्योगपति की आंखों में मिर्ची झोंक दी। उद्योगपति के छोटे बेटे विकास ने बताया कि मंगलवार रात सवा नौ बजे बाइक सवार दो युवक उनके घर के पास खड़े दिखे थे। उनकी मौजूदगी पर विकास के बड़े भाई विनेश ने दोनों से पूछताछ की तो वे बगैर कुछ कहे वहां से चले गए थे।

कोई नहीं रुका मदद के लिए
वारदात के दौरान वहां से एक सफारी, कुछ दोपहिया वाहन और एक स्कूल बस भी गुजरी, लेकिन श्री अग्रवाल की मदद करने के लिए कोई नहीं रुका। उद्योगपति के छोटे बेटे विकास ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद श्री अग्रवाल ने फोन कर उन्हें सूचना दी। इसके बाद उन्होंने गोविंदपुरा पुलिस को वारदात की जानकारी दी। दस मिनट बाद टीआई, सीएसपी, एएसपी और एसपी मौके पर पहुंच गए थे। विकास का कहना है कि उनकी फैक्टरी बालाजी प्रोडक्शन के नाम से है। इसका सालाना टर्नओवर 16 से 17 करोड़ रुपए तक है।

राजधानी के व्यापारी निशाने पर
बैरागढ़ पुलिस 14 अक्टूबर की रात को बर्तन व्यापारी लक्ष्मण मूलचंदानी के साथ लूट करने वाले बदमाशों को अब तक नहीं तलाश पाई है। हालांकि, 19 अक्टूबर को बदमाशों ने लूटे गए 15 लाख रुपए फोन कर लौटा दिए थे। इसके अलावा डी-सेक्टर अयोध्या नगर में रहने वाले व्यापारी राजेश अग्रवाल की कार से छह लाख रुपए चुराने वाले बदमाशों का भी सुराग नहीं लगा है। बीती 14 जनवरी को उनकी कार का कांच तोड़कर बदमाशों ने रकम निकाल ली थी।

पुलिस लाइन में मिले 100 से ज्यादा नरकंकाल


- बोरों में बंद करके रखा गया था
उन्नाव 
यूपी के उन्नाव के पुलिस लाइन में गुरुवार को 100 से ज्यादा नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है। ये नरकंकाल पुलिस लाइन के एक कमरे में बोरों में बंद करके रखा गया था। जिस कमरे में ये नरकंकाल मिले हैंए उसके करीब ही सर्वेंट क्वार्ट्स और पुलिस स्टेशन भी है। पुलिस लाइन में वृहस्पतिवार को नर कंकाल मिलने की खबर से हड़कंप मच गया।
मीडिया में नरकंकाल की खबर आने के बाद पुलिस अब तक स्पष्ट कोई जवाब नहीं दे पाई है। पांच मिनट बाद ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण यादव ने कहा कि जांच चल रही है। एसएसपी ने कहा कि यहां कभी अस्पताल हुआ करता था और जिस कमरे में नर कंकाल मिले हैं वह कभी विसरा रूम था। फिर भी जब तक जांच नहीं हो जाती कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
जिले के सीएमओ ने इस संबंध में बताया कि यह पुलिस का पुराना अस्पताल है। यहां बोरों में वे नरकंकाल रखे गए जिनका विसरा जांच होना था। क्योंकि 2008 से पहले यह नियम था जो नरकंकाल मिलते थे उनको पूरी जांच के लिए रखा जाता था। ये वही शव हैं। इसके निस्तारण के लिए लखनऊ से इजाजत मांगी गई है। आदेश आते ही इनका निस्तारण कर दिया जाएगा।

यूपी में कानून व्यवस्था लचर
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहाए श् उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद बदतर अवस्था में पहुंच गई है। हम चाहते हैं कि जिलाधिकारी को निलंबित किया जाए। हम सरकार से जवाब मांगेंगे।श् बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि आखिर इतने दिनों तक नर कंकाल को क्यों रखा गया। इनका बिसरा रखना चाहिए न की नरकंकालए मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। आरोप लगाया गया कि हो सकता है कि यहां से नर कंकालों की तस्करी की जाती हो।
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को भी मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केसी पांडे ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यूपी सरकार मामले की गहनाता से जांच कराएगी। इसमें जो कोई भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गंगा नदी में तैरते मिले थे शव
बता दें कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में ऐसी दूसरी घटना है। कानपुर के विठूर और उन्नाव के बॉर्डर पर परियर गांव से सटे परियर घाट पर गंगा नदी में 200 से ज्‍यादा शवए उनके अवशेष और कंकाल तैरते मिले थे।