Thursday 29 January 2015

मुख्यमंत्री की अमेरिका यात्रा टलने के आसार



भोपाल। अमेरिका के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अमेरिका यात्रा टलने के आसार हैं। अमेरिकी सरकार द्वारा स्नो इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद तीन दिन पहले अमेरिका पहुंचे मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा से वहां के हालात की जानकारी ली गई है। मुख्यमंत्री को 31 जनवरी को अमेरिका के लिए रवाना होना है। तय कार्यक्रम के अनुसार वे एक फरवरी को लगभग 3 हजार प्रवासी मध्यप्रदेश के लोगों को प्रदेश में निवेश करने और इनोवेटिव आइडिया देने के संबंध में संबोधित करेंगे। इस अवसर फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश वेबसाइट का लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 5 फरवरी तक अमेरिका में रहने का कार्यक्रम बनाया है। लेकिन हाल ही बर्फीले तूफान की वजह से ये कार्यक्रम निरस्त हो सकता है। हालांकि अमेरिका की एक्यू वेदर वेबसाइट के हिसाब से न्यूयार्क में 1 को हल्का बादल, 2 को घने बादल, 3 और 4 को हल्की धूप और 5 को फिर से बर्फबारी होने की संभावना है।

वर्तमान में न्यूयार्क के हालात खराब

बर्फीले तूफान के कारण सबसे ज्यादा हालत न्यूयार्क के खराब हैं, वहां पर बस, रेलवे और हवाई सेवाएं ठप कर दी गई हैं। न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, रॉड आइलैंड और न्यू हैंपशायर सहित अन्य स्थानों पर हवाई उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। पांच दिवसीय प्रस्तावित अमेरिका यात्रा में मुख्यमंत्री को न्यूयार्क और न्यूजर्सी में ही रहना है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय अमेरिका में मौजूद अपने अधिकारियों से रोजना अपडेट जानकारी ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment